किसानो को मिलेगा धान पर बोनस, राज्य सरकार का अहम निर्णय

3100 रु प्रति क्विंटल की दर से होगा भुगतान
राज्य सरकार ने किसानो को इस बार 3100 रु प्रति किवंटल की दर से धान फसल के लिए भुगतान का निर्णय लिया है। वैसे जानकारी के लिए बता दे की फ़िलहाल प्रदेश में धान की फसल को न्यूनतम MSP रेट 2300 रु के हिसाब से ही खरीदी हो रही है लेकिन बोनस 800 रु को मिलाकर किसान को 3100 रु का एकमुश्त भुगतान किया जाने वाला है। फरवरी माह में किसानो के खाते में राशि जारी की जाएगी। किसानो के बैंक खाते में ये राशि सीधी DBT के जरिए जमा होगी।
बैठक में हुआ अहम निर्णय
प्रदेश के नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आहूत में माननीय सीएम श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए है। जिसमे किसानो के हित में भी धान बोनस को लेकर 800 रु प्रति क्विंटल की दर से घोषणा की गई है। इसके साथ साथ इस बैठक में राज्य के लोक कलाकारों एवं लेखकों के लिए भी घोषणा की गई है। इसमें अब लेखकों एवं लोक कलाकारों को पहले मिलने वाली 25 हजार की मदद राशि की बजाय अब 50000 एवं मृतकों के परिजनों को 1 लाख रु की आर्थिक मदद का निर्णय भी शामिल है।
इसके साथ ही महिला के लिए भी इस बैठक में अहम निर्णय लिए गए है। रेडी टु ईंट निर्माण का काम महिला सव्य सहायता समूहों को सौपने का निर्णय शामिल है। इसके साथ ही पीएम शहरी आवास योजना 2.0 के तहत भी अहम निणर्य इस बैठक में लिया गया है। इसके साथ साथ इस बैठक में नवा रायपुर अटल नगर में श्री सत्य साई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट 5 एकड़ जमीं निशुल्क आवंटित की गई है, वही पर 40 एकड़ भूमि नवा रायपुर अटल नगर में The Art of Living Centre के लिए आवंटित की गई है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आहूत कैबिनेट की बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय#संवर_रहा_छत्तीसगढ़#विष्णु_का_सुशासन#अटल_निर्माण_वर्ष pic.twitter.com/xvAgIFRCns
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 19, 2025