1. Home
  2. लेटेस्ट न्यूज़

पशुओं का दूध बढ़ाना है तो इस्तेमाल करो रबर मैट, जाने इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका

If you want to increase the milk production of animals then use rubber mat

पशुपालक भाई अगर अपने पशुओं के दूध को बढ़ाना चाहते है तो उनको रबर की मैट का इस्तेमाल शुरू करना चाहिए क्योंकि इससे पशुओं को काफी आराम मिलता है और दूध में भी काफी बढ़ौतरी होती है। गावं देहात में तो फिर भी पशुओं के ठान में मिट्टी होती है लेकिन कस्बों और शहरों में तो पशु कंक्रीट पर ही बैठते है। गावं में भी जहां मिट्टी होती है वो भी कई बार नमी वाली होने के चलते पशु सही से आराम नहीं कर पाते है। पशु सही से आराम नहीं कर पायेगा तो उसकी सेहत भी सही नहीं रहेगी और साथ में उसके दूध देने की छमता पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ता है। 

मौजूदा समय में पशुओं को इससे बचने के लिए रबर मैट का इस्तेमाल किया जाने लगा है। रब्बर मैट पशुओं को आरामदायक जगह प्रदान करती है जहां पशुओं आराम कर सकता है। चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको बताते है की कैसे आप इस रबर मैट का इस्तेमाल कर सकते है और एक्चुअल में इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या होता है। 

रबर मैट क्यों जरुरी है?

सबसे पहले सभी किसान भाइयों को बता देते है की आखिर रबर मैट पशुओं के लिए क्यों जरुरी है। देखिये आप सभी जानते है की इंसानों को भी सोने या फिर आराम करने के लिए एक नरम और मुलायम बिस्तर की जरुरत होती है तो फिर पशुओं को भी एक आरामदायक ठान (पशुओं के बैठने का स्थान) की जरुरत होती है जहां वे आराम कर सकें। पशुओं इस रबर मैट पर आराम कर सकता है और उसकी थकावट आसानी के साथ में दूर होती है। 

पशुओं के दूध में कमी आने की एक वजह ये भी होती है की पशुओं गीले ठान पर बैठता है लेकिन अक्सर ये देखा गया है की पशुपालक भाई इस और ध्यान नहीं दे पाते है। बहुत से पशुओं के ठान में तो कीचड़ तक रहता है और वे उसी में बैठते है। अब आप ही सोचिये की इसी परिस्थितियों में कैसे एक पशु आपको पूरा दूध दे सकता है। 

रबर मैट दूध बढ़ाने में कैसे हेल्प करता है?

पशुओं के लिए अगर आप रबर मैट का इस्तेमाल शुरू करते है तो पशु जब उस पर बैठता है तो उसको काफी आराम मिलता है। उसकी पूरी थकान दूर होती है और उसमे ऊर्जा का प्रवाह अधिक बना रहता है। जब पशु की नींद अच्छे से पूरी होती है और उसका शरीर ऊर्जावान बना रहता है तो पशु की दूध देने की छमता अपने आप धीरे धीरे बढ़ने लगती है। शोध से यह भी पाया गया है कि कंक्रीट की सतह पर बैठने वाले पशुओं को उठने में अधिक कठिनाई होती है जिससे उनका शरीर थक जाता है और ऊर्जा खर्च होती है तथा धीरे धीरे दूध उत्पादन में कमी आती है। रबर मैट इस समस्या का समाधान सभी पशुपालकों को देता है और आज के समय में सभी को अपने पशुओं के लिए इसको इस्तेमाल करना चाहिए। 

रबर मैट को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए?

सबसे पहली बात तो ये है की जब भी आप रबर मैट की खरीदारी करते है तो आपको पशु के बैठने के स्थान के हिसाब से और वजन के हिसाब से इसकी खरीदारी करनी है। इसके अलावा आपको ये भी ध्यान रखना ही की सही समय आने पर आप इस मैट को  बदलनी है। मैट को बदलना इसलिए जरुरत है की पशुओं के खुरों से वो कट जाती है और कटी हुई मैट समस्या पैदा कर सकती है। इसलिए पशुओं के खुरों से कटने के बाद में मैट को आपको बदलना होगा। 

मैट की सफाई का आपको ध्यान रखना होगा क्योंकि गन्दी मैट का इस्तेमाल करने से पशुओं में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए कोशिश करें की दो मैट का इस्तमाल आप करें जिसमे एक धुलाई करके सुखानी चाहिए और दूसरी पशुओं के निचे इस्तेमाल में लेनी चाहिए। जब एक गन्दी हो जाये तो दूसरी को उसकी जगह पर बदल देना जरुरी है। मैट की साफ सफाई रखने से पशुओं को आराम करने का अच्छे से समय मिल पाता है और पशुओं में समय के साथ में दूध देने की छमता में काफी इज़ाफ़ा देखने को मिलता है।