1. Home
  2. लेटेस्ट न्यूज़

PM किसान योजना की 19वी क़िस्त कब होगी जारी, जाने सरकार का क्या है अपडेट

pm kisan yojana
सरकार हर साल 3 किस्तों में 6 हजार रु की राशि PM किसान योजना के तहत किसानो को जारी करती है। जो की हर चार महीने के अंतराल पर एक क़िस्त जारी होती है, सरकार ने 5 अक्टूबर 2024 को 18 वी क़िस्त की राशि जारी की थी, ऐसे में फरवरी माह में इस योजना के तहत क़िस्त की राशि जारी हो सकती है। 

PM किसान योजना के तहत अब तक देश में किसानो को 18 क़िस्त जारी हो चुकी है। यानि की सरकार ने प्रति किसान 36 हजार रु की राशि जारी की है। लेकिन सभी किसानो को समान 18 किस्ते नहीं मिली होंगी क्योकि कुछ किसान बाद में जुड़े है तो कुछ किसानो के खाते में कोई दिक्क्त होने के कारण या समय पर केवाईसी अपडेट न होने के कारण क़िस्त की राशि रुकी होगी। फ़िलहाल लाखो किसानो को इस योजना के तहत फायदा मिल रहा है। लेकिन इसके नियम भी मजबूत हो चुके है। अब किसानो को इस योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी की प्रक्रिया एवं अन्य कुछ कार्य पूर्ण करने जरुरी होते है। 

आपको जानकारी होगी की पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार ने साल 2024 में अक्टूबर महीने की 5 तारीख को 18 वी क़िस्त की राशि जारी की थी। जिसको फरवरी माह में 4 महीने पूर्ण होने वाले है। और इस योजना के तहत हर साल में 3 किस्ते जारी की जाती है जिसमे 4 महीने का अंतर् हर क़िस्त के जारी होने के मध्य होता है। फरवरी माह के दौरान 19 वी क़िस्त जारी होने का समय आ चूका है। ऐसे में सरकार फरवरी माह के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में क़िस्त की राशि किसानो के खाते में जमा कर सकती है। हालाँकि जब क़िस्त की राशि जारी की जाती है तो किसानो को इसकी सुचना pmkisan.gov.in वेबसाइट पर कुछ दिन पहले ही अपडेट कर दी जाती है। अभी सरकार ने कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन हम आपको समय के हिसाब से क़िस्त जारी होने का संभावित समय बता रहे है। 

किसानो को समय से पहले कर लेने चाहिए ये काम 

पीएम किसान योजना के तहत केवाईसी का पूर्ण करना जरुरी है। किसी भी CSC , क्योस्क या अन्य इंटरनेट साइबर सेण्टर के जरिये किसानो PM kisan Yojana के तहत केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। इसके लिए उनके पास आधार कार्ड नंबर एवं उससे जुड़ा फ़ोन नंबर होना चाहिए, किसान CSC केंद्र पर बायो मेट्रिक ई केवाईसी करवा सकते है। 

इसके साथ साथ किसानो को भू सत्यापन, एवं बैंक खाते का आधार कार्ड एवं NPCI से लिंक होना भी जरुरी है। राष्ट्रीय भुगतान निगम से बैंक खाता लिंक होने के कारण पैसा खाते में आने में दिक्क्त नहीं होती है। डायरेक्ट खाते में पैसा आ जाता है। यदि फॉर्म में कोई दिक्क्त है या फिर खाते में किसी प्रकार की त्रुटि है तो इसको भी अभी समय रहते किसानो को सही करवाना जरुरी है। क़िस्त जारी होने में अभी समय बाकी है। नहीं तो आपकी क़िस्त अटक सकती है। 

PM किसान योजना खाते की जाँच

यदि आपको अपने योजना खाते की जाँच करनी है तो इसके लिए https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट के जरिये जाँच की जा सकती है। किसी भी CSC सेण्टर की मदद से खाते में किसी भी प्रकार की त्रुटि या केवाईसी सम्बंधित कार्य के लिए जानकारी ली जा सकती है। यदि खाते में कोई कार्य पेंडिंग है तो इसकी जानकारी भी मिल जाती है। जिससे किसान समय रहते इसको सही करवा कर योजना के तहत जारी 2000 रु की राशि का लाभ ले सकते है। इसके साथ ही किसानो को सरकार की तरफ से सुविधा दी जाती है। सरकार के जारी इस योजना के लिए टोल फ्री 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर सम्पर्क करके भी जानकारी ले सकते है।